खरसावां : खरसावां स्थित शहीद स्थल पर गाेलीकांड के शहीदाें काे श्रद्धांजलि देने रविवार काे पहुंचे सीएम रघुवर दास का आदिवासी संगठनों ने विरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने काले झंडे दिखाये व नारेबाजी की. लाेग सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव का विराेध कर रहे थे. सीएम से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की गयी.
Advertisement
खरसावां में सीएम का विरोध
खरसावां : खरसावां स्थित शहीद स्थल पर गाेलीकांड के शहीदाें काे श्रद्धांजलि देने रविवार काे पहुंचे सीएम रघुवर दास का आदिवासी संगठनों ने विरोध किया. विरोध कर रहे लोगों ने काले झंडे दिखाये व नारेबाजी की. लाेग सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव का विराेध कर रहे थे. सीएम से सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन विधेयक […]
सीएम के शहीद स्थल पर पहुंचते ही लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. उनका काफिला राेका. शहीद वेदी का मुख्य गेट बंद कर दिया. सात मिनट तक शहीद वेदी के गेट के बाहर मुख्यमंंत्री खड़े रहे. इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया.
सीएम ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर लौटने के क्रम में भी सीएम का विराेध हुआ. इसी दौरान भीड़ ने चप्पल व जूते उछाले. इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियोंं के बीच नोंक झोंक भी हुई. श्रद्धांजलि देने के पश्चात मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर लौट गये.
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, गणेश महली समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
आदिवासी संगठनों ने सीएनटी-एसपीटी
एक्ट में संशोधन वापस लेने की मांग की
सात मिनट तक शहीद स्थल के गेट पर खड़े रहे सीएम, अंदर नहीं जाने दे रहे थे लोग
पुलिस के जवानों और विरोध कर रहे लोगों के बीच हल्की नोकझोंक हुई
आक्रोशित भीड़ ने जम कर की नारेबाजी
सुरक्षा के लिए भारी संख्या में जवान
मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement