17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला धन को लेकर प्रशासन सख्त जांच के लिए बनाये चार चेकनाका

सरायकेला : सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपये पर नोटबंदी के बाद कालाधन पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गयी है. अगर आप पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट अधिक मात्रा में लेकर कहीं जा रहे है, तो आपको पुलिस के समक्ष पूछताछ की प्रक्रिया से गुजरना होगा. नोटो के संबंध […]

सरायकेला : सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपये पर नोटबंदी के बाद कालाधन पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गयी है. अगर आप पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट अधिक मात्रा में लेकर कहीं जा रहे है, तो आपको पुलिस के समक्ष पूछताछ की प्रक्रिया से गुजरना होगा. नोटो के संबंध में आपके जवाब से संतुष्ट होने पर ही पुलिस आपको आगे जाने देगी अन्यथा आपको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि जिले के चार प्रमुख स्थानों एनएच 33 में चौका, नीमडीह, सिल्ली की ओर जाने वाली सड़क के चौक व राजनगर सड़क में चेकनाका बनाया गया है. जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी और काला धन को लेकर संदिग्ध लोगों की जांच की जायेगी.

इसके अलावा सरायकेला-चाईबासा रोड व सरायकेला- कांड्रा रोड में भी जांच अभियान चलाया जायेगा. एसपी श्री महथा ने कहा कि कालाधन को लेकर संभावित जगहों पर छापामारी अभियान भी शुरू किया जायेगा, ताकि कालाधन को बरामद किया जा सकें.
बच्चों के ठहराव को सुनिश्चित करें एमएससी सदस्य
विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यशाला, बोले बीइइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें