खरसावां : आऊ… ये राजा बाबू का नंदु है कुछ इस अंदाज में ओड़िया नाटक सुनार पंजुरी, माटिरो सारी में अभिनय करते हुए बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने स्टेज पर इंट्री की. खरसावां के तेलासाही में ओड़िया नाटक में अभिनय करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने कहा कि थियेटर से उनका पुराना लगाव है.
फिल्मों के साथ-साथ लंबे समय से थियेटर में भी अभिनय करते आ रहे हैं. शक्ति कपूर ने कहा कि उन्हें थियेटर में काम करना अच्छा लगता हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड काफी अच्छा लगा. इससे पहले भी झारखंड आ चुके हैं. यहां के लोग कला प्रेमी हैं. बुधवार की सुबह खरसावां से वापस मुंबई शक्ति कपूर लौट गये. मालूम हो कि कुछ साल पहले बांग्ला नाटक में अभिनय करने शक्ति कपूर चांडिल के चौका आये थे.