चांडिल : महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सामूहिक उपवास रखा. पुनर्वास कार्यालय के समक्ष रखे गये एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम में सैकडों विस्थापित शामिल हुए. मौके पर वाहिनी ने कहा कि विस्थापितों के प्रति परियोजना एवं सरकार का व्यवहार निराशाजनक रहा है.
सरकार को विस्थापित परिवार को समुचित रोजगार का साधन मुहैया कराना चाहिए. उपवास के दौरान पुनर्वास पदाधिकारी संख्या 2 के नाम मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में भूदान किसानों को जमीन दिया जाय अन्यथा मुआवजा दिया जाय, पुनर्वास स्थलों में विस्थापितों को आवंटित भुखंडों का मलिकाना हक, घोषित पुनर्वास पैकेज को 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ व अन्य मांग की गयी.