गम्हरिया : सुपारी लेकर लोगों की हत्या करने वाला अपराधी बालीपोस (सरायकेला थाना क्षेत्र) निवासी सरफुद्दीन को गम्हरिया पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिले के एसपी मदन मोहन लाल ने गम्हरिया थाना में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. श्री लाल ने बताया कि गम्हरिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी गम्हरिया थाना मोड़ से आइओसी की ओर पैदल जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गोपश्वर मिश्र, टाइगर मोबाइल कमल देवगम व जयशंकर गौड़ ने छापामारी कर सरफुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल व दो जिंदा गोली भी बरामद किया. इस मौके पर डीएसपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी केएन मिश्र, गम्हरिया थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, कांड्रा थाना प्रभारी आनंद मिश्र व आरआइटी थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे.
सुपारी लेकर करता है हत्या: एसपी ने बताया कि सरफुद्दीन लोगों से सुपारी लेकर हत्या करने में माहिर है. इस बार भी दो लाख की सुपारी लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने की योजना बनायी थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.