खरसावां थाना के सरगीडीह गांव में घटी घटना, घर िनर्माण के लिए खुदवाया था गड्ढा
पिता गये थे काम पर,बच्ची को छोड़ मां गयी थी मजदूर खोजने
बड़ाबांबो : खरसावां थाना अंतर्गत सरगीडीह गांव में गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय लक्ष्मी मुंडारी की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की है. बच्ची के पिता बामेया मुंडारी पश्चिम सिंहभूम जिले के पोसैता के गोलमोर का निवासी है. सरगीडीह में बामेया की ससुराल है. वहां पत्नी के साथ रहता है. घटना के समय बामेया काम पर था. जबकि पत्नी खेती के लिए मजदूर खोजने गयी थी. इस दौरान बच्ची खेलते हुए गड्ढे में जा गिरी. मिट्टी खोदे जाने के कारण वहां लगभग पांच फीट गड्ढा हो गया था. बारिश होने के कारण उसमें 3 फीट पानी जमा था. उसमें डूबने के कारण बच्ची की मौत हो गयी. हालांकि गड्ढा घर से 50 फीट की दूरी पर है.
मगर बच्ची खेलते हुए वहां चली गयी थी. महिला जब घर लौटी, तो बच्ची को नहीं देख खोजबीन करने लगी. काफी देर बाद बच्ची का शव गड्ढे में मिला. इसके बाद शव को निकाला गया. ग्रामीणों ने बताया कि गड्ढे से घर बनाने के लिए मिट्टी निकाली गयी थी. लेकिन उसे भरा नहीं गया था. बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था.
थाने में नहीं है सूचना
गड्ढे में बच्चे के डूबने की जानकारी राजखरसावां ओपी को नहीं है. ओपी प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है.
इसी गड्ढे में हुआ हादसा व मृत बच्ची.