सरायकेला-कांड्रा सड़क पर हुई दुर्घटना
सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा सड़क पर दुगनी मोड़ बजरंग मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर झारखंड पुलिस के जवान ब्रजमोहन गंदूवा की मौत हो गयी. स्पीड ब्रेकर पर अचानक कार द्वारा ब्रेक लगाये जाने के कारण उसके पीछे जा रही बाइक पर बैठे ब्रजमोहन गिर पड़े. इस दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया.
मृतक कुचाई के बड़ाचकड़ी गांव के निवासी थे. वह रांची में सीएम आवास के समीप बैरक में पदस्थापित थे और छुट्टी से वापस ड्यूटी लौट रहे थे. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक ब्रजमोहन अपने भाई मनोहर गंदूवा के साथ बाइक से टाटा जा रहे थे. टाटा से ब्रजमोहन रांची चले जाते. लेकिन, जैसे ही दुगनी मोड़ के बजरंग मंदिर के समीप पुहंचे कि दुर्घटना हो गयी. बताया जाता है कि बाइक के आगे एक कार जा रही थी.
स्पीड ब्रेकर ने ले ली…
जब ब्रेकर पर कार ने ब्रेक मारी, तो बाइक चालक ने भी ब्रेक लगायी, लेकिन बाइक के पीछे बैठे ब्रजमोहन उछल कर नीचे गिर पड़े. इसी क्रम में पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ब्रज मोहन को रौंदते हुए निकल गया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के बड़े भाई मनोहर टाटा में किसी कंपनी में ठेकेदारी करते हैं.
मृतक ब्रजमोहन गंदूवा कुचाई के बड़ाचकड़ी गांव के थे निवासी
रांची में सीएम आवास के समीप बैरक में थे पदस्थापित, छुट्टी के बाद लौट रहे थे ड्यूटी पर