खरसावां : खरसावां में इस वर्ष लेमन ग्रास की खेती का डेमोस्ट्रेशन किया जायेगा. यहां पहली बार इस औषधि पौधे की खेती की जायेगी.
कृषि के क्षेत्र में कार्य करने वाली जनहित संस्था के राकेश कुमार ने बताया कि खरसावां कुचाई के 25 हेक्टेयर जमीन पर प्रयोग के तौर पर लेमन ग्रास की खेती की जायेगी. सफल होने पर अगले वर्ष इसे ओर बढ़ावा दिया जायेगा.
इसकी खेती के लिये संस्थान की ओर से किसानों को मुफ्त में बीज उपलब्ध कराया जायेगा तथा खेती की तकनीकी जानकारी भी दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि लेमन ग्रास से तेल निकाला जाता है, जिसकी कीमत बाजार में छह सौ रुपये लीटर है.
इस तेल का उपयोग रक्तचाप व मधुमेह के दवा में उपयोग किया जायेगा. साथ ही चाय के साथ भी लेमोन ग्रास के पत्ते उबाल कर इस्तेमाल किया जाता है. इससे न सिर्फ चाय की स्वाद बढ़ जाती है, बल्कि रक्तचाप भी सामान्य रहता है.