– स्थायी शिक्षकों के 101 व पारा शिक्षकों के 83 पद रिक्त
– प्रखंड में 96 नव प्राथमिक समेत 182 स्कूल संचालित
खरसावां : खरसावां प्रखंड के 17 हजार 377 विद्यार्थियों को शिक्षित करने का जिम्मा 481 शिक्षकों पर है. इन 481 शिक्षकों में से 179 स्थायी और 302 पारा शिक्षक हैं. खरसावां प्रखंड में स्थायी शिक्षकों के लिए स्वीकृत 280 पद हैं. ऐसे में 101 पद रिक्त पड़े हुए हैं. वहीं पारा शिक्षकों के लिए स्वीकृत 385 पदों में 83 पारा शिक्षकों के पद खाली हैं.
शिक्षकों की भारी कमी के बीच पठन-पाठन के साथ-साथ असैनिक कार्य पूरा करने की जिम्मेवारी भी शिक्षकों पर है. ऐसे में वे किस दबाव में कार्य कर रहे होंगे. प्रखंड में कक्षा एक से पांच तक के लिए 20 प्राथमिक व 96 नव प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जबकि कक्षा एक से आठ तक के लिए 66 मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालय हैं. प्रखंड के इन विद्यालयों से 18 हजार से अधिक छात्र शिक्षा पा रहे हैं.