सरायकेला : झारखंड विकास मोरचा द्वारा 11 व 12 जून को आहूत आर्थिक नाकेबंदी से निबटने के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि चिह्नित 60 जगहों पर विशेष तौर पर पुलिस बलों की तैनाती किया जायेगी,
जबकि 20 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस तैनात रहेगी. एसपी ने बताया कि आर्थिक नाकेबंदी के दौरान जिले में सरायकेला थाना, एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, खरसावां थाना व आइबी, राजनगर थाना व छोटानागपुर कॉलेज, आदित्यपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया, चांडिल में शहरबेड़ा का विद्यालय समेत 15 कैंप जेल बनाये गये हैं.