11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को 30 जून से पहले मिलेगी साइकिल

खरसावां : चालू वित्तीय वर्ष में छात्र- छात्राओं को साइकिल वितरण योजना के तहत 30 जून तक निर्धारित प्रक्रिया को पूरा कर साइकिल का क्रय कराया जायेगा. कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में साइकिल वितरण योजना के सफल कार्यांवयन के लिए कार्य योजना तैयार की है. छात्र-छात्राओं को साइकिल ससमय उपलब्ध कराने के लिये […]

खरसावां : चालू वित्तीय वर्ष में छात्र- छात्राओं को साइकिल वितरण योजना के तहत 30 जून तक निर्धारित प्रक्रिया को पूरा कर साइकिल का क्रय कराया जायेगा. कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में साइकिल वितरण योजना के सफल कार्यांवयन के लिए कार्य योजना तैयार की है. छात्र-छात्राओं को साइकिल ससमय उपलब्ध कराने के लिये विभाग ने टाइम लाइन तय की है. कल्याण विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का ने सभी जिला के उपायुक्त, परियोजना निदेशक आइटीडीए, कल्याण विभाग के उप निदेशक एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिख कर विभाग की

ओर से तय कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने को कहा है. 15 मई तक जिला कल्याण पदाधिकारी जिला स्तर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पदाधिकारियों के साथ समंवय स्थापित कर निर्धारित प्रपत्र में अष्टम कक्षा अध्ययनरत नामांकित छात्र/छात्राओं की सूची संग्रहित करेंगे. 20 मई तक विभाग को विहित प्रपत्र में लाभुकों की कोटिवार संख्या संसूचित करते हुए तदनुसार आवंटन की मांग करेंगे. पांच जून तक विभाग द्वारा जिला को आवंटन उपलब्ध कराया जायेगा. 30 जून तक अभियान चला कर निर्धारित प्रक्रिया के तहत छात्र-छात्राओं को साइकिल का क्रय कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें