गुआ : वन विभाग की गश्ती टीम ने गुआ वन क्षेत्र के रोआम गांव के समीप के जंगल से 50 हजार रुपये मूल्य कि साल कि लकड़ियां जब्त की है. लकड़ियों को रोआम के रास्ते चाईबासा ले जाया जा रहा था. लकड़ी जब्त करने के मामले में पुलिस किसी भी तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
गुआ वन क्षेत्र के रेंजर गणोश लाल भगत ने बताया कि पिछले 12 माह में वन विभाग को मिली यह पांचवी बड़ी कामयाबी है. इससे पूर्व करमपदा कम्पार्टमेंट संख्या 1, 2, 13 तथा 11 से लगभग दो लाख की लकड़ियां जब्त की गयी थी जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जब्त लकड़ियों में साल, बीजा तथा करम की कीमती लकड़ियां है.