11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 लाख तक मिलेगी सब्सिडी

कोल्हान में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की संभावनाएं : हिमानी पांडेय फूड प्रोसेसिंग पर कार्यशाला आयोजित आदित्यपुर : राज्य सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग देने का निर्णय लिया है. कोल्हान में इस उद्योग के विकास की असीम संभावनाएं हैं. इसलिए इन उद्योगों से संबंधित जानकारी देने […]

कोल्हान में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की संभावनाएं : हिमानी पांडेय

फूड प्रोसेसिंग पर कार्यशाला आयोजित

आदित्यपुर : राज्य सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग) उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग देने का निर्णय लिया है. कोल्हान में इस उद्योग के विकास की असीम संभावनाएं हैं.

इसलिए इन उद्योगों से संबंधित जानकारी देने के लिए उद्योग विभाग की निदेशक सह आयडा की प्रभारी एमडी हिमानी पांडेय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें शामिल आदित्यपुर व चाकुलिया के उद्यमियों को विभिन्न अवयवों, देय लाभ व सब्सिडी की जानकारी दी गयी. विभाग की ओर से खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित नये उद्योगों के साथ पुराने उद्योगों के विस्तार में भी सहयोग किया जायेगा.

इस योजना में अधिकतम 75 लाख रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है. इसके लिए दो माह पूर्व आवेदन करना होगा. कार्यशाला में आयडा सचिव सुरेश कुमार दुदानी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंट नेयाज अहमद, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आरसी प्रसाद, एसिया के अध्यक्ष एसएन ठाकुर, महासचिव गुरुदास राय, उपाध्यक्ष इंदर अग्रवाल, सुधीर सिंह समेत कई उद्यमियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें