चांडिल : चांडिल थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति सह पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक हुई. इसमें चांडिल थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों से पंचायत प्रतिनिधि के अलावा ग्राम प्रधान, विधि सलाह केंद्र के सदस्य, शांति समिति के सदस्य और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए. इस अवसर पर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने और सर्वागीण विकास पर चर्चा की गई.
इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे. उन्होंने पिकनिक के दौरान शराब सेवन और अधिक आवाज में गाना बजाने व अश्लील गानों पर रोक लगाने की मांग की. इस अवसर पर लोगों ने क्षेत्र में चलने वाले अवैध शराब चुलाई को बंद करने की गुहार लगायी. वहीं पुलिस ने कहा कि अपराध की सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जायेंगे.
इस अवसर पर चांडिल पश्चिम के जिप सदस्य माधव सिंह मानकी, विधि सलाह केंद्र के अध्यक्ष सुरेश खेतान, चांडिल के पुलिस निरीक्षक ओपी सिंह, चांडिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, उच्च विद्यालय चांडिल के प्रधानाध्यापिका मनजीत कौर, चांडिल प्रखंड के उप प्रमुख, ज्योतिलाल सिंह सरदार, डॉ. मुरलीधर हाजरा, दिलीप महतो, शंकर मंडल, लखन जालान, मनमन सिंह, आरके जायसवाल, सुकलाल पहाड़िया, मानिक रतन चक्रवर्ती, नवीन पसारी, सदाउल हक, रोशन शर्मा, मुखिया सुबोधिनी माहली सहित कई मुखिया व पंचायत समिति के सदस्य व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.
शांति समिति सह पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक में सरायकेला खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय ने कहा कि क्षेत्र में वातावरण ऐसी हो जहां पर जन प्रतिनिधियों द्वारा अपने स्तर पर ग्राम सभा के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जा सके. इस कार्य के लिए जन प्रतिनिधियों को पुलिस प्रशासन का भी सहयोग अपेक्षित रहेगा.
जिप उपाध्यक्ष श्री राय ने पुलिस के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर विधि व्यवस्था पर विचार-विमर्श करने के लिए धन्यवाद दिया. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार ने जन प्रतिनिधियों से अपील की कि लोग अपनी समस्याएं बेझिझक पुलिस को बतायें और अवैध कारोबार या किसी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को दें. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखा जायेगा. इस अवसर पर उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया.
लोगों को दिया नंबर
डीएसपी ने उपस्थित लोगों से विधि व्यवस्था के लिए सुझाव मांगा और किसी प्रकार की शिकायत होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की. उन्होंने मोबाइल नंबर 9431706532 पर डीएसपी, मोबाइल नंबर 9431706534 पर पुलिस निरीक्षक और मोबाइल नंबर 9431706544 पर थाना प्रभारी को सूचित करने का आह्वान किया.
डीएसपी ने कहा कि नए साल के अवसर पर मनाये जाने वाले पिकनिक के दौरान मनचलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पिकनिक के दौरान नो लीकर, नो साउंड, ओनली इंज्वाय होगी.
मुखियाओं दी नियमावली
बैठक के दौरान उपस्थित मुखियाओं को पंचायत राज विभाग से प्रकाशित नियमावली दी गई. जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय ने चांडिल के डीएसपी और विधि सलाह केंद्र के अध्यक्ष सुरेश खेतान के हाथों नियमावली पुस्तिका का वितरण कराया. पुस्तिका में पंचायत को मिले 9 विभागों के संकल्प एवं नियमावली दी गई है. इस मौके पर श्री राय ने कहा कि प्रतिनिधि पुस्तिका का अध्ययन करें और अधिकार के अनुरूप कर्तव्य का निर्वाह करें.