सरायकेला : जिला मुख्यालय के समक्ष विगत 16 दिसंबर से विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे विभिन्न संगठनों द्वारा जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद अनशन को तोड़ दिया.
जिला प्रशासन की और से एडीसी सीके सिंह व जिला शिक्षा अधीक्षक रतन कुमार माहवार ने अनशन स्थल पर पहुंच आंदोलनकारियों संग वार्ता की. लगभग तीन बजे आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने सहमति जताते हुए अनशन को तोड़ दिया.
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के समक्ष विगत 16 दिसंबर को झारखंड ग्राम प्रधान महासभा, किसान मित्र संघ ने अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये थे. इसके पश्चात 17 दिसंबर को मध्याह्न् भोजन कर्मी व 18 दिसंबर को जलसहियाओं ने भी आमरण अनशन पर बैठ गये थे.
हड़तालियों का नेतृत्व कर रहे विशु हेंब्रम ने एडीसी सीके सिंह संग वार्ता की. वार्ता में एडीसी सीके सिंह ने जो मांगें जिला स्तर पर पूरी होगी, उससे पूरा करने व जो सरकार के स्तर पर होने वाली है, उससे सरकार के समक्ष भेजने का आश्वासन दिया, तब जा कर अनशनकारियों ने अनशन तोड़ा.