चेपोकोचा जंगल में अवैध पेड़ कटाई की सूचना पर ग्रामीणों ने बोला धावा, बरामद हुई लकड़ियां
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के दिनाइ चेपोकोचा जंगल में लकड़ी माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से पेड़ों की कड़ाई की जा रही है. इसकी भनक लगने के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने जंगल में खोजबीन प्रारंभ की और काटे गये लकड़ी को बरामद किया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और बरामद लकड़ियों को विभाग के सुपुर्द कर दिया.
क्या है मामला
दिनाई के ग्रामीणों को सूचना मिली कि चेपोकोचा जंगल में कुछ लोग पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. सूचना के बाद गांव के ग्राम प्रधान समेत युवाओं ने जंगल की ओर कूच कर दिया. ग्रामीणों को जंगल की ओर आता देख पेड़ कटाई कर रहे लोग भाग खड़े हुए. मौके पर पहुंच कर खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को 40 पीस साल के बोटा मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
पहुंचे विभाग के पदाधिकारी
ग्रामीणों के सूचना पर वन विभाग के फॉरेस्टर ( सामाजिक वानिकी) हाराधन मांझी, ए अब्बास, प्रफुल्ल महतो आदि चेपोकोचा जंगल पहुंचे. वन विभाग ने बरामद लकड़ियों को जब्त कर उसे सुरक्षित रखने के लिए ग्राम प्रधान के हवाले कर दिया.
इस अभियान में ग्राम प्रधान निरंजन महतो के अलावा शिवेश्वर महतो, दिलीप महतो, गिड्डू महतो, अजय तंतुबाई, कृष्णा महतो, नवल मुंडा, सोमचांद मांझी समेत अनेक लोग शामिल थे.