खरसावां : खरसावां के आत्मा भवन में प्रखंड स्तरीय किसान वैज्ञानिक अंतरमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंचाई प्रबंधन के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ सुरेंद्र कुमार मुंडा ने उपस्थित किसानों को कम पानी में बेहतर ढंग से सिंचाई करने के तरीकों की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमूमन देखा जाता है कि छोटे से नहर बना कर खेतों में पानी पहुंचाया जाता है, इससे काफी मात्र में पानी की बर्बादी हो जाती है. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से कम पानी में भी अच्छे ढंग से सिंचाई की व्यवस्था की जा सकती है. श्री मुंडा ने किसानों को केयारी सिस्टम, थाला सिस्टम, ड्रोप सिस्टम, फब्बारा सिस्टम से सिंचाई करने के तरीके बताये.
उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन वक्त की मांग है. जिस तरह से पानी की कमी हो रही है, जल प्रबंधन पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में सिंचाई के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना होगा. कार्यक्रम को प्रखंड कृषि पदाधिकारी परशुराम महतो व बीटीएम प्रदीप कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रखंड के किसान उपस्थित थे.