सरायकेला. काशीपुर में जिप के प्रत्याशी समर्थक भिड़े, गणेश व सोनाराम हिरासत में
सरायकेला : पंचायत चुनाव में मतदान के एक दिन पूर्व शुक्रवार की देर रात काशीपुर गांव में जिला परिषद के दो प्रत्याशी समर्थक गणेश महाली व सोनाराम बोदरा किसी बात को लेकर आपस में आमने-सामने आ गये. दोनों मैं तीखी नोकझोंक के बाद हवाई फायरिंग की गयी. मोके पहुंची सरायकेला पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. बताते चले कि गणेश महाली की पत्नी शकुंतला महाली और सोनामराम बोदरा की पत्नी सुनीता बोदरा जिला परिषद के लिए चुनाव लड़ रही है.
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद दोनों पक्ष मतदान को लेकर शुक्रवार की रात डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में थे़ इस दौरान काशीपुर गांव में दोनों ग्रुप आमने-सामने आ गये़ मौके पर एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग की गयी. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों गुट से एक-एक लोग को हिरासत में िलया है जिनसे पूछताछ की जा रही.