डीआइजी पहुंचे सरायकेला, कार्यो की हुई समीक्षा, कहा
सरायकेला : डीआइजी अरुण कुमार सिंह मंगलवार को सरायकेला पहुंचे और जिला पुलिस के कार्यो की समीक्षा की. डीआइजी अरुण सिंह लगभग साढ़े दस बजे एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां एसपी इंद्रजीत महथा के साथ बैठक कर जिला पुलिस के अपराध नियंत्रण समेत अन्य कार्यो की समीक्षा की.
बैठक के पश्चात श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. इन योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कर समाज से भटके लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है.
उन्होंने कहा की पड़ोसी जिला चाईबासा में नक्सल उन्मूलन की कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है, उन योजनाओं को सरायकेला जिला में भी शुरू करना है. इसके लिए एसपी इंद्रजीत महथा को आवश्यक दिशा–निर्देश दिया गया है.
बैठक में जिला के अपराध नियंत्रण के कार्यो की समीक्षा की गयी और जहां भी खामियां पायी गयी, उनमें सुधार करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एसपी इंद्रजीत महथा, एएसपी दीपक कुमार के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.