14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगाम डायरिया से छह गंभीर, एमजीएम रेफर

ईचागढ़ प्रखंड में नहीं थम रहा डायरिया, अब पहाड़मुडी व बामुनडीह भी चपेट में, विभाग कर रहा कैंप, आज आयेंगे उपायुक्त चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में फैला डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को देवलटांड़ पंचायत अंतर्गत बासाहातु गांव के पहाड़मुडी टोला से चार डायरिया पीड़ितों की स्थिति बिगड़ने पर एमजीएम […]

ईचागढ़ प्रखंड में नहीं थम रहा डायरिया, अब पहाड़मुडी बामुनडीह भी चपेट में, विभाग कर रहा कैंप, आज आयेंगे उपायुक्त

चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में फैला डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को देवलटांड़ पंचायत अंतर्गत बासाहातु गांव के पहाड़मुडी टोला से चार डायरिया पीड़ितों की स्थिति बिगड़ने पर एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड़ पंचायत अंतर्गत पहाड़मुडी टोला और बामुनडीह गांव को डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया है.

इधर पहाडमुडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बुधवार को शिविर में डायरिया के कुल नौ मरीजों का इलाज चल रहा था. इनमें से चार की स्थिति बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया. शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ हरेंद्र सिंह मुंडा और डॉ बलराम मांझी के अलावा एएनएम बनानी देवी, कंचन, एमपीडब्ल्यू राजीव, मनोज, सहिया साथी विमला सिंह मुंडा आदि मरीजों का इलाज कर रहे थे.

पहाडमुडी गांव के डायरिया पीड़ित राजीव नामक एक व्यक्ति का इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. दूसरी ओर बामुनडीह में सुषमा प्रमाणिक नामक एक महिला डायरिया से पीड़ित है. उसका इलाज घर पर ही किया जा रहा है. इसके पूर्व डायरिया ने ईचागढ प्रखंड के हुंडी और हडतालडीह समेत अन्य कई गांवों को अपने चपेट में ले चुका है. डायरिया के कारण हुंडी गांव में दो महिलाओं की मौत भी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें