Advertisement
आपसी रंजिश में टांगी से मार कर महिला की हत्या
सरायकेला : थाना अंर्तगत केंदपोशी गांव में एक महिला सीता सोरेन की टांगी से मार कर गांव के पोते पूर्ति ने हत्या कर दी. घटना लगभग दस से ग्यारह बजे के आसपास की बतायी जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि महिला तलाब में नहाने गयी थी. तभी गांव […]
सरायकेला : थाना अंर्तगत केंदपोशी गांव में एक महिला सीता सोरेन की टांगी से मार कर गांव के पोते पूर्ति ने हत्या कर दी. घटना लगभग दस से ग्यारह बजे के आसपास की बतायी जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि महिला तलाब में नहाने गयी थी.
तभी गांव के पोते पूर्ति ने टांगी लेकर उक्त महिला के गर्दन सहित शरीर के अन्य हिस्से में वार कर घायल कर दिया और फरार हो गया. टांगी से वार करने की सूचना मिलने पर परिजनों ने महिला को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि आरोपी के साथ किसी बात को लेकर पुराना रंजिश था और आरोपी हत्या की ताक में था. मंगलवार को मौका देख कर टांगी से मार कर हत्या कर दी.
आरोपी किया गया गिरफ्तार: सरायकेला थाना के केंदपोशी गांव में मंगलवार को तलाब में नहाने गयीमहिला की हत्या के कुछ घंटों बाद सरायकेला पुलिस ने मामले का उदभेदन करते हुए
आरोपी पोते पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि आपसी रंजीश के कारण सुबह ही आरोपी ने मृतक के घर का दरवाजा को तोड़ कर ले गया था. जिसको लेकर मृतक व आरोपी के बीच कहासूनी भी हुई थी. इसी गुस्से में आरोपी ने टांगी से मार कर महिला की हत्या कर दी. मामले पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement