Advertisement
मांगों को लेकर नपकर्मियों की हड़ताल जारी
सरायकेला : सात सूत्री मांगों को लेकर सरायकेला नगर पंचायत के कर्मी व दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों का हड़ताल पिछले 18 दिनों से अनवरत जारी है. सफाई कर्मी हड़ताल के दूसरे दिन से ही नगर पंचायत के मुख्य गेट पर ही धरने पर बैठे हुए है. जिससे नगर पंचायत के सभी कार्य पिछले अठारह दिनों […]
सरायकेला : सात सूत्री मांगों को लेकर सरायकेला नगर पंचायत के कर्मी व दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों का हड़ताल पिछले 18 दिनों से अनवरत जारी है. सफाई कर्मी हड़ताल के दूसरे दिन से ही नगर पंचायत के मुख्य गेट पर ही धरने पर बैठे हुए है. जिससे नगर पंचायत के सभी कार्य पिछले अठारह दिनों से ठप पड़ा हुआ है.
हड़ताल के कारण ही आइएचएसडीपी आवास योजना से लेकर साफ सफाई योजना व अन्य विकास योजनाओं पर असर पड़ रहा है. साथ ही शहरी क्षेत्र के लोगों को अपने घर का नक्शा पास कराने से लेकर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हड़ताल से शहरी क्षेत्र में लगा गंदगी का अंबार: सफाई कर्मियों के हड़ताल से सरायकेला नगर पूर्ण रुप से कचरा के अंबार से पटा नजर आ रहा है.बरसात के दिनों में जमा गंदगी को साफ नहीं किये जाने से बदबू आने लगी है.
शहर के विभिन्न चौक चौराहों में गंदगी की ढेर लग गयी है. हड़ताल के कारण साफ सफाई नहीं हो पा रही है. ऊपर से बरसात हो जाने से नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा है और जमे गंदगी से बदबू आने आने से वातावरण दरुगद्धमय हो रहा है. जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement