धरना-प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी जारी रहा
सरायकेला : झारखंड लोकल बॉडीज इम्पालाई फेडरेशन के बैनर तले सरायकेला नगर पंचायत के दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मियों का धरना प्रदर्शन लगातार सातवें दिन सोमवार को भी जारी रहा.
सफाई कर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन से नगर पंचायत में ताला लगा कर मुख्य द्वार पर बैठ कर सभी प्रकार के सरकारी कार्य को ठप कर दिया था. इसके बावजूद इन सफाई कर्मियों की मांगों पर विचार करने या आश्वासन देने के लिए अब तक कोई पदाधिकारी या नेता सामने नहीं आया है. उधर कामकाज ठप होने के कारण आम जनता को भी काफी परेशानी हो रही है.
पिछले एक सप्ताह से किसी भी काम के लिए नंगर पंचायत पहुंचने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. हड़ताल कर्मियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल में जाने वालों में दीपक मुखी, छोटका मुखी, दीपू मुखी, अजंबर मुखी, ईश्वरलाल मुखी, दुखु मुखी, पिंटू मुखी, टिल्लू मुखी, गणोश टेटरी, रवि मुखी, दुखु हांसदा, मंगल हांसदा, कान्हू सिंह सरदार, सुनील मुखी, टुरकु मुखी, शंकर मुखी, दायमती मुखी, सरिता मुखी, सूरजमनी मुखी, द्रौपदी मुखी शामिल हैं.
सफाई कर्मियों की जो भी डिमांड हैं, वह विभाग से हैं. उन लोगों की मांगे स्थानीय स्तर पर सुलझायी नहीं जा सकतीं. विभाग मामले पर अविलंब हस्तक्षेप करे और हड़ताल को खत्म करने कि दिशा में पहल करे. कर्मियों के छह माह नहीं बल्कि सिर्फ एक माह का ही वेतन बकाया है.
अरुणिमा सिंहदेव, अध्यक्ष नगर पंचायत
कर्मियों की मांगे पूर्ण रूप से जायज है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
अजंबर मुखी, अध्यक्ष सफाई कर्मी संघ