11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का तीन दिवसीय बुनियाद प्लस प्रशिक्षण शुरु

सरायकेला. सरायकेला के स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में तीन दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद प्लस के अंतिम बैच का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. इस दौरान सरायकेला प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 63 शिक्षकों का दो बैच में प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में मुख्य रुप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत व कीतेन सोरेन […]

सरायकेला. सरायकेला के स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में तीन दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद प्लस के अंतिम बैच का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. इस दौरान सरायकेला प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 63 शिक्षकों का दो बैच में प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में मुख्य रुप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत व कीतेन सोरेन उपस्थित थे. श्री भकत ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रखंड के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य से बुनियाद प्लस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से बुनियाद प्रशिक्षित ़शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बाल संसद, हमारा विद्यालय कैसा हो, शिक्षा के बुनियाद स्तर व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बारीकियां के साथ-साथ प्रयास व सतत मूल्यांकन के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके अलावे साफ-सफाई, बागवानी, पुस्तकालय संचालन ,बेहतर कक्षा प्रबंधन ,बच्चों की नियमित उपस्थिति कराने, पोषाहार वितरण समेत कई क्षेत्रों में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि शिक्षक अपने विद्यालय को आकर्षक बना सकें. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रुप में पहले बैच में गणेश महतो, हृदयानंद महतो तथा दूसरे बैच में कालीपदो महतो व आलोक षांड़गी ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें