खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिले में जून महीने में औसत से कम बारिश दर्ज की गयी है. इस कारण किसान काफी चिंतित है. क्षेत्र में मुख्य रुप से धान के साथ- साथ तसर की खेती करने वाले किसानों को चिंता सता रही है. जून माह में जिला में कुल 111.9 मिमी बारिश हुई है, जबकि जिले में जून महीने का सामान्य वषार्पात 122.8 मिमी है. इस वर्ष जिला में जून माह में सामान्य से 11 मिमी कम बारिश दर्ज की गयी है.
कम बारिश के कारण धान के साथ- साथ तसर की खेती भी प्रभावित हो रही है. कम बारिश के कारण तरस के अंडों का सही मात्रा में उत्पादन नहीं हो पा रहा है. तसर अंडों के उत्पादन के लिए नियमित रुप से पांच से सात दिन बारिश की आवश्यकता होती है. अब तक किसान बारिश के लिए मंदिर व जाहेर थानों में जा रहे है तथा बारिश के लिए पूजा- अर्चना का दौर भी शुरू हो गया है.
जून के महीने में जिले के सरायकेला प्रखंड में 129.4 मिमी, खरसावां प्रखंड में 139.8 मिमी, कुचाई में सर्वाधिक 666.4 मिमी, गम्हरिया में 70.2 मिमी, राजनगर में 77.8 मिमी, चांडिल प्रखंड में 77.0 मिमी, नीमडीह में 75.4 मिमी, ईचागढ़ में 94.8 मिमी तथा कुकड़ु प्रखंड में 120.1 मिमी बारिश हुई.