तंगी से अजीज महिला ने लगायी फांसी
कुचाई : आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान कुचाई की पार्वती सोय (40), पति लांडु सोय, गांव मरांगहातु के रूप में की गयी. कुचाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पार्वती सोय किसी काम से अपने मायके भुरकुंडा आयी थी.
इसी बीच शनिवार दोपहर करीब तीन बजे घर के अंदर अपनी साड़ी से फंदा बना कर आत्महत्या कर ली. शाम को पार्वती सोय के बच्चों ने घर का दरवाजा खोला, तो अपनी मां का शव फंदे से झूलता पाया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सरायकेला भेज दिया. कुचाई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि पार्वती का पति मारपीट के एक मामले में पिछले कुछ महीने से जेल में बंद है.
ऐसे में चार बच्चों के भरण–पोषण की पूरी जिम्मेवारी पार्वती पर ही थी. पार्वती की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं चल रही थी एवं मानसिक रूप से भी काफी परेशान थी. इसी बीच शनिवार को पार्वती ने आत्महत्या कर ली. इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.