10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण एकता मंच मनायेगी हूल दिवस

– 30 जून को धूमधाम से हूल दिवस मनाने का लिया गया निर्णय सरायकेला. ग्रामीण एकता मंच की बैठक शनिवार को नुआपाका में जिला संयोजक निरेन चंद्र सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें आगामी 30 जून को धूमधाम से हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. हूल दिवस के अवसर पर मंच के पुजारी […]

– 30 जून को धूमधाम से हूल दिवस मनाने का लिया गया निर्णय सरायकेला. ग्रामीण एकता मंच की बैठक शनिवार को नुआपाका में जिला संयोजक निरेन चंद्र सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें आगामी 30 जून को धूमधाम से हूल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. हूल दिवस के अवसर पर मंच के पुजारी व गोंडेत खरकाई नदी में स्नान कर सिद्धू कान्हू उद्यान तक पदयात्रा करेंगे. तत्पश्चात आदिवासी रीति रिवाज के साथ सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर तांग हांडी चोकार अनुष्ठान संपन्न होगा. मंच द्वारा जिले के तमाम आदिवासी,मूलवासी समुदाय से पारंपरिक वेश भूषा में ढोल नगाड़ा,तार धनुष व सकुआ के साथ पहुंच कर हूल दिवस को सफल बनाने की अपील की गयी है. हूल दिवस के मौके पर पानारोल सकलाडीह में सेंदरा बाजना कार्यक्रम आयोजित होगा.बैठक में मुख्य रुप से मंच के प्रखंड संयोजक खेला मुर्मू,राजाराम सोरेन,कैलाश टुडू,ठाकुर हांसदा, राम टुडू,त्रिविक्रम सिंहदेव,दुखिया हांसदा व लखन सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें