Advertisement
पीसीसी सड़क का शिलान्यास
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत के मुखिया गणोश गागराई ने पंचायत के जोरडीहा गांव में काठिया पुथाल के घर से पुईतु सरदार के घर तक 250 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास मंगलवार को किया. सड़क का निर्माण 1.99 लाख की लागत से 250 फीट तक किया जायेगा. सड़क निर्माण मुखिया फंड से किया […]
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत के मुखिया गणोश गागराई ने पंचायत के जोरडीहा गांव में काठिया पुथाल के घर से पुईतु सरदार के घर तक 250 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास मंगलवार को किया.
सड़क का निर्माण 1.99 लाख की लागत से 250 फीट तक किया जायेगा. सड़क निर्माण मुखिया फंड से किया जायेगा. शिलान्यास समारोह में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते श्री गागराई ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़क होता है.
इसलिए पहले सड़क का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्ष पूर्व पंचायत में सड़कों की घोर कमी थी, जिसे देखते हुए पहले पीसीसी व मनरेगा के मिट्टी मुरूम सड़क का निर्माण किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े. मौके पर पंचायत सेवक सुकलाल साहु, रोजगार सेवक बाल्कु हेंब्रम, रतन पुथाल, मनोज पुथाल के अलावा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement