सरायकेला/खरसावां : सरायकेला–खरसावां जिले के नौ प्रखंडों में दो हजार 75 लोगों को वित्तीय वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. जनसंख्या के आधार पर अलग–अलग वर्गो में लक्ष्य दिया गया है.
जिला को मिले 2075 इंदिरा आवास के लक्ष्य में से अजजा व अजा वर्ग को 60 फीसदी, अल्पसंख्यकों को 15 फीसदी तथा अन्य को 25 फीसदी आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
विकलांग लाभुकों का चयन हर हाल में तीन फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है. लाभुकों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. कुछ प्रखंडों में लाभुकों का चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. लाभुकों का चयन प्रतीक्षा सूची से किया गया है. आवंटन मिलते ही इंदिरा आवास बनाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.