खरसावां : सरायकेला, खरसावां, सीनी, कुचाई में सर्पो की देवी मां मनसा के दूसरे चरण की पूजा मंगलवार की रात की जायेगी. इसकी तैयारी कर ली गयी है.
मंगलवार को कलश यात्रा के साथ पूजा की शुरुआत की जायेगी, जो अगले तीन दिनों तक चलेगी. खरसावां के गांगुडीह, बरजुडीह, कोरासाही, पुंडिदा, सीमला, कुचाई के अरुवां, जिलींगदा समेत काई गांवों में मां मनसा की पूजा की जायेगी. इस पूजा का आयोजन कई जगहों पर तीन तथा कई जगहों पर पांच दिया तक किया जाता है.
खरसावां–कुचाई में दूसरे चरण के मां मनसा की पूजा लगभग 60 स्थानों पर होती है. पूजा को लेकर मिठाई व पूजा सामान मिलने वाली दुकानों में काफी संख्या में भीड़ देखी गयी.