चांडिल : चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच की बैठक ईचागढ़ बिक्रम आदित्यदेव पुराना मध्य विद्यालय परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता रोमनी सिंहदेव ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोर कमेटी ईचागढ़ प्रखंड से पांच हजार विस्थापित पारंपरिक हथियार के साथ साथ चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच के द्वतीय स्थापना दिवस में शामिल होंगे.
साथ ही विस्थापित एकता मंच के संयोजक साधु चरण महतो की गिरफ्तारी में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ उरांव, चिमटीय के मुखिया लंबोदर उरांव, गिड, सुभाष, मजनु समेत दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे.