सरायकेला : सात समंदर पार अमेरिका का दौरा भूलना चाहने पर भी भुलाया नहीं जा रहा है,यह दौरा मेरे जिंदगी के एक यादगार दिनों में से एक होगा. उक्त बातें जिले की उत्कृष्ट सहिया ममता महतो ने विभाग की ओर से कराये गये अमेरिका दौरा से वापस लौटकर जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कही.
ममता महतो ने कहा कि मैंने सपने में भी कभी अमेरिका जाने की बात नहीं सोची थी. साधारण घर में पली बढ़ी एक सामान्य सहिया को विभाग द्वारा अमेरिका भेजे जाने पर ममता ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि शायद मैं किसी अन्य उच्च सरकारी नौकरी में रहती तो भी अमेरिका जाने की बात नहीं सोचती. उन्होंने कहा कि पहले नहीं सोचा था कि वहां हमें इतना सम्मान व प्यार मिलेगा.अमेरिका में मुझे किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हुई.
जानकारी हो कि सरायकेला प्रखंड के दासियाडीह गांव की सहिया ममता महतो को उत्कृष्ट सहिया के रुप में अपने कार्यों को वहां बताने व वहां के कार्यों से सीख लेने के लिए अमेरिका भेजा गया था. विभाग द्वारा आगे भी उत्कृष्ट कार्य कर रही सहियाओं को बाहर भेजे जाने की बातें कही गयी.