सरायकेला: सरायकेला शहरी क्षेत्र में गरीबों के लिए आइएचएसडीपी योजना के तहत बनाये जा रहे आवास निर्माण के लिए लाभुकों के जमीन का सत्यापन कार्य शुरू हो गया है.
बुधवार को एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने सभी वार्ड सदस्यों संग बैठक कर जानकारी हासिल की और जमीन का सत्यापन कार्य अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया. जिस पर सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जमीन सत्यापन कार्य डोर टू डोर जाकर शुरू कर दिया. पहले दिन अंचल अधिकारी ने वार्ड संख्या सात में 31 लाभुकों का सत्यापन किया.
जबकि वार्ड संख्या एक में अंचल निरीक्षक गौरी शंकर प्रसाद ने 24 लाभुकों के जमीन का सत्यापन किया. मालूम हो कि वार्ड संख्या एक से पांच का अंचल निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया जायेगा जबकि वार्ड संख्या छह से दस तक का सीओ सत्यापन करेंगे. गौरतलब है कि आइएचएसडीपी आवास योजना के लाभुक विगत दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास के सरायकेला आगमन पर ज्ञापन सौंप कर राशि भुगतान करने कि मांग की थी. मामले पर सीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीसी को अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जमीन का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है. सत्यापन कार्य के पश्चात लाभुकों के राशि भुगतान होने का रास्ता साफ हो जायेगा.