Advertisement
उन्नत गांव की राह देख रहे हैं तीन गांव
खरसावां : कोल्हान के तीन अनुसूचित बहुल गांव उन्नत गांव बनने की बांट जोह रहे है. परंतु इन तीनों ही गांवों में कोई कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. यह योजना अब भी फाइलों में उलझ कर रह गयी है. कोल्हान प्रमंडल के खरसावां प्रखंड के गोंडामारा (सामुरसाही) गांव, बहरागोड़ा के बोनाबुड़ा गांव […]
खरसावां : कोल्हान के तीन अनुसूचित बहुल गांव उन्नत गांव बनने की बांट जोह रहे है. परंतु इन तीनों ही गांवों में कोई कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. यह योजना अब भी फाइलों में उलझ कर रह गयी है. कोल्हान प्रमंडल के खरसावां प्रखंड के गोंडामारा (सामुरसाही) गांव, बहरागोड़ा के बोनाबुड़ा गांव व चक्रधरपुर के चेलाबेडा गांव का चयन दो साल पूर्व ही उन्नत गांव के रुप में विकसित करने के लिए किया गया था. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम, रांची के माध्यम से इन गांवों का विकास करना है.
प्रत्येक गांव के विकास के लिए एक साल पूर्व ही सरकार ने 37.25 लाख की स्वीकृति दी थी. परंतु अब तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ है. खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि विस के चालू सत्र में ही इस मुद्दे को उठायेंगे. उन्होंने कहा कि राशि स्वीकृत होने के बावजूद भी कार्य नहीं होना, विकास को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विस में इस मुद्दे पर एक दो दिनों में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लायेंगे. श्री गागराई ने कहा कि उन्नत ग्राम योजना के लिए चयनित कोल्हान के तीनों अनुसूचित जाति बहुल गांवों के विकास के लिए सरकार को तेज गति से कार्य करना चाहिए.
क्या है योजना
कल्याण विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला से एक – एक अनुसूचित जाति बहुल गांव को हर तरह की आधारभूत संरचना उपलब्ध करा उन्नत ग्राम बनाने की योजना है. इस योजना के तहत वैसे अनुसूचित जाति बहुल गांव का चयन किया गया है, जहां की जनसंख्या पांच सौ से अधिक है तथा कुल जनसंख्या की 90 फीसदी से अधिक लोग अनुसूचित जाति के है. इस योजना के तहत चयनित कोल्हान के तीन गांवों में से बोनाबुड़ा गांव में 184, गोंडामारा (सामुरसाही) गांव में 434 व चेलाबेडा गांव में 377 परिवार अनुसूचित जाति वर्ग के है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement