खरसावां : ग्रामीण भारत में निरंतर स्वच्छता प्रोत्साहन कार्यक्रम व स्वच्छ भारत अभियान के तहत खरसावां के तीन पंचायतों में शत प्रतिशत घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रखंड के हरिभंजा, खरसावां व बड़ाआमदा पंचायत के सभी घरों में शौचालय का निर्माण किया जायेगा.
खरसावां पंचायत में शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रत्येक शौचालय पर सरकार की ओर से 12 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. उक्त योजना का प्रचार-प्रसार जोरों पर किया जा रहा है. खरसावां के सामुदायिक भवन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर उक्त योजना के संबंध में प्रखंड समंवयक रविंद्र कुमार पुथाल ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीनों पंचायतों में मुखिया व जल सहिया से संपर्क कर लोग अपने घरों में शौचालय का निर्माण करवा सकते है.