21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि व चावल के अभाव में मिड डे मील पर लगा ग्रहण

संजय पांडेय, गोइलकेरा केंद्र सरकार की ओर से स्कूली बच्चों के लिए शुरू की गयी मिड डे मील योजना पर गोइलकेरा प्रखंड में ग्रहण लग गया है. राशि व चावल के अभाव में उक्त योजना करीब 23 से भी अधिक विद्यालय में बंद हो गये हैं. वहीं करीब 47 विद्यालय में भी योजना बंद के […]

संजय पांडेय, गोइलकेरा
केंद्र सरकार की ओर से स्कूली बच्चों के लिए शुरू की गयी मिड डे मील योजना पर गोइलकेरा प्रखंड में ग्रहण लग गया है. राशि व चावल के अभाव में उक्त योजना करीब 23 से भी अधिक विद्यालय में बंद हो गये हैं. वहीं करीब 47 विद्यालय में भी योजना बंद के कगार पर आ कर खड़ी है. 23 विद्यालयों में योजना बंद हो जाने से करीब सैकड़ों बच्चों को भोजन मिलना बंद हो गया है.
गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत करीब 153 विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक में करीब 8,957 बच्चे प्रति दिन दोपहर के भोजन लेते हैं. लेकिन अक्सर राशि व चावल के अभाव के कारण उक्त व्यवस्था निरंतर नहीं बन पा रही है. फिलहाल स्कूलों में इस योजना का संचालन सरस्वती माता वाहिनी के जिम्मे है, लेकिन फिर भी यह योजना धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है.
8,957 बच्चों के निवाले पर आफत. प्रखंड अंतर्गत करीब 8957 बच्चों के निवाले पर राशि व चावल के अभाव का खतरा मंडरा रहा है. प्रखंड अंतर्गत कक्षा एक से पांच तक में कुल 10,257 बच्चे व पांच से आठ में 2,556 बच्चे नामांकित हैं. इनमें से जनवरी माह के आंकड़े बताते हैं कि औसतन 1-5 में 7144 बच्चे व 5-8 में 1813 बच्चों के निवाले पर खतरा मंडराने लगा है.
जहां बंद है एमडीएम. प्रावि सायतवा, उमवि घोड़ाडुबा, उप्रावि सादोटोला, कोतरोगाड़ा, उरांव टोली, रायबेड़ा, कुकरुसाई, बांदासाई, बुरूहुंडरू, मोहनसाई, वन पोसैता, लातारटोला कुनैना, मवि रेला, भिंडीसोया, मवि झीलरूवां, हमसदा टोला, पांडुसाई, बंजीरा, उमवि कुनैना, बरायबीर, सालीकुटी, पुराना गोइलकेरा.
राशि व चावल में होती है भिन्नता. कई स्कूलों में राशि व चावल में काफी ़भिन्नता होती है. दरअसल चावल प्रचुर मात्र में मिल जाते हैं. लेकिन राशि जिले से बहुत कम भेजी जाती है. इसके कारण दो से तीन स्कूलों में तो जनवरी माह से ही मिड डे मील बंद पड़े हुए हैं. फरवरी माह से 11 स्कूलों में उक्त योजना बंद पड़ी है. मार्च के शुरुआती सप्ताह से आठ स्कूलों में योजना बंद हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें