खरसावां . कुचाई बाजार में मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत दाल भात केंद्र का उदघाटन बीडीओ साइमन मरांडी ने फीता काट कर किया. उक्त केंद्र का संचालन मरांगहातु महिला समिति द्वारा किया जायेगा.
उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक विद्या भूषण सिंह, मुखिया भीम सेन गागराई, दिनेश महतो समेत अन्य उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ साइमन मरांडी तथा उपस्थित अन्य लोगों ने भी निर्धारित राशि का भुगतान कर केंद्र में दाल भात का आनंद लिया. मौके पर बीडीओ साइमन मरांडी ने कहा कि इस योजना के पुन: शुरू होने से कुचाई बाजार आनेवाले गरीब तबके के लोगों को काफी राहत पहुंचेगी. प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को भी पांच रुपया में भरपेट खाना मिल जायेगा.