खरसावां: खरसावां के गोंदपुर गांव में तीन दिवसीय सरहुल महोत्सव शुरू हुआ. सरहुल महोत्सव पर देउरी द्वारा विधिवत रुप से साल की डाली गाड़ कर पूजा-अर्चना की गयी. इसके पश्चात लोगों ने कान पर साल का फुल लगा कर पूजा-अर्चना की. प्रकृति के इस पर्व में लोगों ने मांदर की थाप पर जम कर नृत्य किया.
सरहुल महोत्सव में खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सोय, प्रमुख अमर सिंह हांसदा, मुखिया बिशुलाल माझी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. महिलाएं पारंपरिक साड़ी पहन कर महोत्सव में नृत्य करने पहुंची थी. पुरुषों ने भी हरे रंग की धोती पहन कर नृत्य किया.
मौके पर मंगल सोय ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. यह पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है. उन्होंने कहा कि हर किसी को पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेवारी सुनिश्चित करनी होगी. प्रमुख अमर सिंह हांसदा ने कहा कि हम पर्यावरण के जीतने करीब रहेंगे, उतने ही सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने लोगों से इस त्योहार को आपसी सौहार्द, भाईचारा व प्रेम के साथ मनाने की अपील की.