Advertisement
एकजुटता की है जरूरत : विधायक
सरायकेला : सरायकेला के कुदरसाही मंदिर प्रांगण में रविवार को होड़ महासभा का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित किया गया. मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थित थे. समारोह में समाज की दिशा व दशा पर विचार-विमर्श करते हुए समाज के विकास को लेकर चर्चा की गयी. समारोह को संबोधित […]
सरायकेला : सरायकेला के कुदरसाही मंदिर प्रांगण में रविवार को होड़ महासभा का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित किया गया. मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थित थे. समारोह में समाज की दिशा व दशा पर विचार-विमर्श करते हुए समाज के विकास को लेकर चर्चा की गयी.
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कि जनजातिय समाज की जरूरत को पूरी करने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है. संताल समाज की पृष्ठभूमि ऐतिहासिक है. देश के स्वतंत्रता आंदोलन में तिलका मांझी ने अग्रणी भूमिका निभा कर देश से अंग्रेजों को खदेड़ने में अहम भूमिका निभायी थी.
हम संताल समाज उन्हीं के वंशज हैं और उन्हीं के आदर्शो पर हम सभी समाज के लोगों को चलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विश्व में भारत की पहचान सांस्कृतिक धरोहर के रूप में है ओर इसमें संताल समाज की भूमिका अहम है. समारोह में होड़ महासभा के सुराई मुमरू, राम हांसदा, दाखिन हेंब्रम, नारायण चंद्र सोरेन, निरेन सोरेन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement