13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ सरायकेला के निर्माण हेतु जिला के अधिकारीयों ने लगाये झाड़ू

फोटो 8एसेकेल6- झाड़ू लगाते उपायुक्त व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, सरायकेला स्वच्छ सरायकेला के निर्माण हेतु रविवार को जिला के आला अधिकारियों ने हाथ में झाड़ू पकड़ कर विभिन्न चौक चौराहों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलायी और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. उपायुक्त चंद्रशेखर के नेतृत्व में जिला के अधिकारियों में एडीसी संदीप कुमार […]

फोटो 8एसेकेल6- झाड़ू लगाते उपायुक्त व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधि, सरायकेला स्वच्छ सरायकेला के निर्माण हेतु रविवार को जिला के आला अधिकारियों ने हाथ में झाड़ू पकड़ कर विभिन्न चौक चौराहों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलायी और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. उपायुक्त चंद्रशेखर के नेतृत्व में जिला के अधिकारियों में एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू,कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के अलावे विभिन्न वार्ड के वार्ड सदस्य, सीआरपीएफ के जवानों व स्थानीय लोगों द्वारा सफाई अभियान चलायी गयी. अभियान की शुरुआत अनुमंडल चौक से की गयी. इसके पश्चात थाना चौक, कालुराम चौक, मुख्य बाजार सहित अन्य चौक में सफाई अभियान चला कर सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने कहा कि स्वच्छ सरायकेला के निर्माण हेतु जागरूकता अभियान चलायी जा रही है ताकि लोग सफाई के प्रति जागरूक रहें और सरायकेला शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि जब लोग स्वच्छ रहेंगे, तो सरायकेला स्वच्छ होगा और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी बचाव होगा. मौके पर वार्ड सदस्य मनबोध साथुवा, ललित चौधरी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें