जिले के तीन प्रखंडों में मंगलवार से इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम शुरू
सरायकेला : मनरेगा मजदूरों को अब मजदूरी के लिए मुखिया व पंचायत सेवक का इंतजार करना नहीं पड़ेगा. अब मजदूरों को सीधे उनके बैंक एकाउंट में ही मजदूरी का भुगतान हो जायेगा. इसके लिए जिला में इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम मंगलवार से लागू हो गया है.
पहले दिन जिला के तीन प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया व कुचाई में यह सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत के सात लाभुकों के खाते में मजदूरी राशि भेजी गयी, जबकि गम्हरिया के दस लाभुकों को खाते में राशि भेजी गयी है.
मौके पर डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा उपस्थित थे. उन्होंने कहा की इस सिस्टम के लागू होने से अब मजदूरों को मजदूरी के लिए चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. जल्द ही इसे जिला के बाकी प्रखंडों में भी लागू कर दिया जायेगा.
मौके पर सरायकेला बीडीओ प्रदीप कुमार, खरसावां बीडीओ प्रभात कुमार, राजनगर बीडीओ द्वारिका बैठा, कुचाई बीडीओ शशिंद्र बड़ाइक, गम्हरिया बीडीओ साधुचरण देवगम, चांडिल बीडीओ रवींद्र गागराई, ईचागढ़ बीडीओ उदय कुमार के अलावा कई उपस्थित थे.