– प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में दी जानकारी – उद्योग स्थापना के लिए दी जाती है सब्सिडी 22 केएसएन 4 : कार्यशाला में उपस्थित अतिथिसंवाददाता, खरसावां भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से आयोजित इस कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख अमर सिंह हांसदा, एलडीएम आरके सिन्हा, सेंट्रल सिल्क बोर्ड के सहायक सचिव जीके सामंता, बीडीओ शंकराचार्य सामड़, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक एसके लान, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक एसएन मुंडा, जिला समन्वयक राजीव मल्होत्रा, जिला उद्योग विकास पदाधिकारी एके सिन्हा, मुखिया इंद्रजीत उरांव, होपना सोरेन, विशुलाल माझी ने दीप प्रज्वलित कर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक एसके लान ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि खनिज, वन, कृषि व अनाज, ग्रामीण अभियंत्रण व जैव तकनीक तथा टैक्सटाइल्स आधारित उद्योग लगाने में सहयोग किया जाता है. बैंक से ऋण की भी व्यवस्था की जाती है. उन्होंने बताया कि इन उद्योगों के स्थापना के लिए शहरी क्षेत्र में 15 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 25 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. मौके पर सभी बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
Advertisement
रोजगार सृजन कार्यक्रम पर कार्यशाला आयोजित
– प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के संबंध में दी जानकारी – उद्योग स्थापना के लिए दी जाती है सब्सिडी 22 केएसएन 4 : कार्यशाला में उपस्थित अतिथिसंवाददाता, खरसावां भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement