सरायकेला. राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रयास किये जा रहे है. इसी कड़ी में शिक्षकों को मध्याह्न भोजन व असैनिक कार्य से मुक्त किया जायेगा. इसके लिए भारत सरकार से गाइड लाइन की मांग की जा रही है. उक्त बातें शिक्षा विभाग की मुख्य सचिव आराधना पट्टनायक ने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर सरकारी स्कूल के बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए राज्य के सभी विद्यालयों में प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बच्चों का उत्साह देखते बन रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, इसे देखते हुए प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही रिक्त पड़े पदों में बहाली हो जायेगी. बाल समागम कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य गरीब बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास कर उनका सर्वांगीण विकास करना है. विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों को गोद लेने का कार्यक्रम भी शुरू किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मध्याह्न भोजन व असैनिक कार्य से मुक्त होंगे शिक्षक: शिक्षा सचिव
सरायकेला. राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रयास किये जा रहे है. इसी कड़ी में शिक्षकों को मध्याह्न भोजन व असैनिक कार्य से मुक्त किया जायेगा. इसके लिए भारत सरकार से गाइड लाइन की मांग की जा रही है. उक्त बातें शिक्षा विभाग की मुख्य सचिव आराधना पट्टनायक ने परिसदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement