सरायकेला: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण जन-धन योजना को लेकर ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के को-ऑर्डिनेटर सह सरायकेला शाखा प्रबंधक एसके शशि ने विभिन्न गांवों को दौरा कर ग्रामीणों को जन-धन योजना के बारे में जानकारी दी. दौरे में उन्होंने बड़बिल, दोलानडीह, बारूडीह, मुकुंदपुर, दीगरसाही, कुदरसाही आदि गांव के ग्रामीणों के बीच जनधन योजना के बारे में जानकारी दी.
ग्रामीणों को बताया कि 26 जनवरी के पूर्व योजना के तहत बैंक में खाता खोलने की बात कही, ताकि योजना के तहत 30000 तक का बीमा योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक ओरियंटल बैंक में खाता खोलने की बात कही. दौरे के क्रम में इन गांवों में एक दर्जन से अधिक खाते भी खोले गये.