13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां आकर्षणी पीठ में वार्षिक आखान यात्रा 15 जनवरी को

खरसावां : खरसावां के प्रसिद्ध मां आकर्षणी पीठ में वार्षिक आखान यात्रा का आयोजन 15 जनवरी को किया जायेगा.आखान यात्रा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की गयी है. आखान यात्रा को सफल बनाने को लेकर मां आकर्षणी विकास समिति की बैठक आकर्षणी […]

खरसावां : खरसावां के प्रसिद्ध मां आकर्षणी पीठ में वार्षिक आखान यात्रा का आयोजन 15 जनवरी को किया जायेगा.आखान यात्रा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना व्यक्त की गयी है. आखान यात्रा को सफल बनाने को लेकर मां आकर्षणी विकास समिति की बैठक आकर्षणी मंदिर परिसर में प्रखंड प्रमुख अमर सिंह हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा करने में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, उस पर पूरा ध्यान दिया जायेगा.
दो या तीन स्थान पर अलग से आरती के लिये दिया जलाने की व्यवस्था होगी. श्रद्धालुओं को तीन सौ फिट ऊंची पहाड़ी पर चढ़ कर पूजा करने में सहूलियत हो, इसके लिये समिति के सदस्य व वोलेंटियर दिन भर भक्तों के सेवा में रहेंगे. महिला श्रद्धालुओं के सहयोग के लिये महिला वोलेंटियर की व्यवस्था करने की बात कही गयी.
मेला में दुकान व स्टॉल लगाने वाले दुकानदारों को 10 से 12 जनवरी तक स्थान आवंटित कर दिया जायेगा. आखान यात्रा के दिन मंदिर में पूजा-अर्चना सुबह पांच बजे से शुरू होगी, जो शाम तक चलेगी.
बैठक में मुख्य रूप से चिलकु मुखिया सह मेला समिति के अध्यक्ष सविता मुंडारी, मुरुप मुखिया लक्ष्मी देवी, हरिभंजा मुखिया होपना सोरेन, वन पाल जयचांद सिंह, उप मुखिया सह मेला समिति के सचिव प्रभा मंडल, महेंद्र महतो, लखन महतो, रतन महतो, संजीत महतो, महावीर महतो, शंभू मंडल, आदित्य मंडल, तारा चंद्र महतो, मोहन महतो, चांद चौहान, आशीष मंडल, निताय महतो, भगवान गांगुली, हर महतो, शिबो मंडल, महावीर समेत काफी संख्या में लोग व समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें