12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटपानी के गांवों में 20 हाथियों ने मचाया उत्पात

खरसावां : खूंटपानी प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों में हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. प्रखंड के बाइहातु, बांदागुटू, सालीगुटू समेत आस पास के कई गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या 20 से 25 के आसपास थी. प्रखंड के सोमा बोदरा, जटिया पुरती, संतारी बानरा, रेंगडा गोप […]

खरसावां : खूंटपानी प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों में हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. प्रखंड के बाइहातु, बांदागुटू, सालीगुटू समेत आस पास के कई गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया.
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या 20 से 25 के आसपास थी. प्रखंड के सोमा बोदरा, जटिया पुरती, संतारी बानरा, रेंगडा गोप के खलिहान में रखे धान के फसल को हाथियों ने चट करने के साथ साथ पैरों तले रौंद कर बर्बाद भी किया. ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद जा कर हाथियों को गांव से खदेड़ा गया. हाथियों का झुंड अब भी सालीगुटू डुंगरी में डेरा डाला हुआ है.
हाथियों के आतंक से लोगों ने दहशत है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को खदेड़ने की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही हाथियों द्वारा किये गये नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की है.
ग्रामीणों ने विभाग से हाथियों को गांव से खदेड़ने के लिये मशाल, केरोसिन तेल व पटाखा उपलब्ध कराने की मांग की है. इधर झामुमो नेता राम होनहागा ने बताया कि हाथियों द्वारा बर्बाद की गयी फसल का मुआवजा भुगतान के लिये उन्होंने चाईबासा के वन प्रमंडल पदाधिकारी से वार्ता की है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने पीड़ितों से मुआवजा के लिये आवदेन करने को कहा है.
साथ ही विभाग की ओर से टीम भेज कर हुई नुकसान का सव्रे कराने की भी बात कही है. श्री होनहागा ने बताया कि डीएफओ ने उन्हें भरोसा दिया है कि जल्द ही मुआवजा का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ितों में मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें