सरायकेला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में जिला के वार्डो का परिसीमन किया जा रहा है. जिसमें जिन वार्ड में अधिक जनसंख्या और मतदाता अधिक हैं उन वार्डो का परिसीमन किया जा रहा है. प्रत्येक वार्ड का गठन 500 जनसंख्या के आधार पर किया जा रहा है.
इस संबंध में प्रभारी डीपीआरओ नीलम लता ने बताया कि वार्ड का परिसीमन वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर किया जा रहा है.
जिसमें जिला में परिसीमन के बाद 1739 वार्ड बनाया गया है. पहले जिला में 2001 की जनगणना के आधार पर वार्ड का परिसीमन किया गया था और जिला में 1387 वार्ड बनाये गये थे. वर्ष 2010 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2001 के जनगणना के आधार पर परिसीमन किये गये वार्ड में हुआ था. उन्होंने बताया कि नये वार्ड का प्रारूप जारी कर दिया गया है अब इसमें आपत्ति लिया जायेगा. इसके पश्चात इससे पंचायती राज विभाग को भेजा जायेगा.