चांडिल : आठवीं कक्षा तक पास फेल प्रथा को पुन: प्रारंभ करने और पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में छात्राओं के साथ हुए बलात्कार के दोषियों को सजा देने समेत अन्य मांगों के समर्थन में एआइडीएसओ द्वारा बुधवार को जुलूस निकाला गया.
चांडिल स्थित तांति बांध से प्रारंभ होकर जुलूस बाजार का भ्रमण करते हुए सिंहभूम कॉलेज चांडिल पहुंचा, जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा का संचालन संगठन के जिला सचिव अनंत कुमार महतो ने किया.
इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव आशुदेव महतो ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सभी को एआइडीएसओ के बैनर तले मिल कर आंदोलन करने की आवश्यकता है.
सभा को अनुमंडल सचिव अनादी कुमार, बुद्घेश्वर मांझी आदि ने भी संबोधित किया. जुलूस का नेतृत्व संगठन के अनुमंडल अध्यक्ष विभूति महतो ने किया. इस अवसर पर छवि कुमारी, बाबुराम कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थ़े.