खरसावां : खरसावां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए अल्पसंख्यक नेताओं की एक टीम 23 नवंबर को खरसावां विस क्षेत्र का दौरा करेगी.
इस टीम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सलीम असर्फी, राष्ट्रीय मुसलिम मंच के संयोजक गोलक बिहारी, सह संयोजक साहिद अख्तर, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मो कियामुद्दीन, कोल्हान संयोजक मो बारीक, फरहाना खातुन समेत कई सदस्य शामिल होंगे. यह टीम खरसावां के कदमडीहा, गोंदपुर, सालडीह, कमलपुर, कालियाडुंगरी क्षेत्रों का दौरा करेगी.