11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविलंब करें मांगें पूरी

एनआरएचएम कर्मियों ने सीएचसी में दिया धरना सरायकेला : अपनी मांगों को लेकर विगत 25 जुलाई से आंदोलनरत एनआरएचएम अनुबंधित कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला में धरना दिया. कर्मियों ने कहा कि जब तक अनुबंध कर्मचारियों की मांगों की पूर्ति नहीं होती है, तब तक हड़ताल […]

एनआरएचएम कर्मियों ने सीएचसी में दिया धरना

सरायकेला : अपनी मांगों को लेकर विगत 25 जुलाई से आंदोलनरत एनआरएचएम अनुबंधित कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायकेला में धरना दिया.

कर्मियों ने कहा कि जब तक अनुबंध कर्मचारियों की मांगों की पूर्ति नहीं होती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. हड़ताल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष डीसी महतो कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है. खासकर प्रसव से लेकर प्रतिरक्षण कार्य जो अनुबंध कर्मचारी करते हैं पूरी तरह प्रभावित हो रही है.

सरकार लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए अविलंब हमारी मांगों को पूरी करें. उन्होंने कहा कि हड़ताल से प्रसव कार्य, प्रतिरक्षण कार्य, फैमली प्लानिंग पखवारा के तहत संचालित कार्य, ओपीडी व्यवस्था व मलेरिया संबंधी जांच प्रभावित हो रही है. मौके पर सचिव दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद किशोर साहु, कृष्णा बेसरा, सरायकेला प्रखंड सचिव राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष मुक्ता डुंगडुग के अलावे कई एनआरएचएम कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें